सोनुआ /Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखण्ड के पोड़ाहाट पंचायत के पोड़ाहाट गांव के कलस्टर में स्पयर संस्था कर्मी के द्वारा शनिवार को “बंद करो भाई बंद करो बाल श्रम बाल विवाह बंद करो” नारे के साथ शिक्षा को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली. साथ ही गांव के महिला समूह से मिल करके बच्चों की अच्छे शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बाल श्रम बाल विवाह को रोकने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई.
विज्ञापन
मौके पर स्पायर संस्था जगन्नाथ सोरेन, सिद्धू जोंको, लक्ष्मी माझी, जगन्नाथ माझी, दिबार पूर्ति, घनश्याम पूर्ति, सोमनाथ चतर, गोपिन माझी, विकास माझी साथ ही ग्रामीण उपस्थित थे.
विज्ञापन