सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) गुदड़ी प्रखंड के बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रत्येक माह के दूसरे व तीसरे बुधवार को गुदड़ी प्रखंड कार्यालय भवन में संचालित स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर सेवा देंगे. इसको लेकर जिले के सिविल सर्जन ने निर्देश जारी किया है.
सिविल सर्जन ने सोनुआ के अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र खड़ीमाटी में पदस्थापित डॉ राज कुमार मरांडी को प्रत्येक माह के दूसरे व तीसरे बुधवार को गुदड़ी प्रखंड कार्यालय भवन में संचालित स्वास्थ्य केंद्र में सेवा देने का निर्देश दिया है. ज्ञात हो कि करीब तीस हजार आबादी वाले गुदड़ी प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा को लेकर गुदड़ी प्रखंड कार्यालय भवन में एक कमरा में स्वास्थ्य केन्द्र संचालित होता है. लेकिन डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों के कमी के कारण यह स्वास्थ्य केन्द्र आये दिन बंद रहने की शिकायत मिलती रहती है. विगत दिनों गुदड़ी प्रखंड का दौरा के क्रम में जिला बीस सूत्री उपाध्याय दीपक प्रधान ने भी गुदड़ी प्रखंड कार्यालय में संचालित स्वास्थ्य केंद्र बंद पाया था. जिसके बाद वह गुदड़ी को बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने की मांग उपायुक्त से किया था.