सोनुआ: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को आयुष्मान आरोग्य शिविर (स्वास्थ्य मेला) आयोजित हुआ. इस दौरान कुल 233 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. आयुष्मान आरोग्य शिविर (स्वास्थ्य मेला) में प्रखंड की विभिन्न पंचायत के लोगों ने शिरकत की.
विज्ञापन
स्वास्थ्य मेला में 36 लोगों का मलेरिया, 57 लोगों का मधुमेह, 27 लोगों का उच्च रक्तचाप, 29 लोगों का और 45 लोगों के दांत का जांच हुआ. इस दौरान 16 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. पांच बच्चों का टीकारण, 12 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. टीवी सहित अन्य बीमारियों की भी जांच की गई.
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. डीपी हांसदा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जयश्री किरण पराधिया, दंत चिकित्सक डॉ. आनंद शिंदे, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर कुमार साहा, एएनएम व अन्य विभाग कर्मी उपस्थित थे.
विज्ञापन