सोनुआ/ Jayant Pramanik गुदड़ी प्रखण्ड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय जाते- लोढाई मैदान में सोमवार को गुदड़ी प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मंत्री सह स्थानीय विधायक जोबा माझी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस दौरान मंत्री ने कई विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण करते हुए उनको प्रोत्साहित भी किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि खेलो झारखंड के माध्यम से अब सुदूरवर्ती क्षेत्रों के बच्चों को खेल में राज्य व राष्ट्रीय स्तर अपनी प्रतिमा दिखाने का मौका मिल रहा है. मंत्री ने कहा सुदूरवर्ती बीहड़ इलाके में भी अच्छे खिलाड़ी है. जो खेल के अच्छे मंच व आयोजन के नहीं मिलने से पता नहीं चल पाती थी. अब ऐसा नहीं होगा. खेलो झारखंड के अंडर 14 व अंडर 17 बालक, बालिका वर्ग में एस सै मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता के अलावा उच्च कुद, लम्बी कुद, गोला फेंक आदि कई खेलों का आयोजन किया गया.
मौके पर गुदड़ी बीडीओ महादेव महतो, बीईईओ नवल किशोर सिंह, बीपीओ संतोष गुप्ता, सीआरपी डॉक्टर महतो, शिव कुमार प्रधान, कृष्णा प्रधान, रोलेन बरजो समेत काफी संख्या में शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे.