सोनुआ: आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पूरे राज्य में पंचायत- पंचायत शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ प्रखंड के बलजोड़ी पंचायत अन्तर्गत रानी दुर्गावती बलजोडी मैदान में शिविर का आयोजन हुआ. इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि कल्याण विभाग पदाधिकरी सत्यनारायण मुंडा एवं बालाजोड़ी पंचायत के मुखिया गुणवंत नायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
इस मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई एवं मौके पर आवेदन भी स्वीकार किये गये. मुखिया गुणवंत नायक ने शिविर में आये ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
शिविर में उन्होंने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, गुरूजी क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने विभाग के अधिकारियों से कहा शिविर में आने वाले ग्रामीण को योजनाओं का लाभ दें और आवेदनों का निष्पादन समय पर करें. साथ ही महिलाओं को पौष्टिक आहार का वितरण किया गया एवं छोटे बच्चे- बच्चियों का अन्नप्राशन कराया गया.
इस मौके पर पंचायत सचिव अर्थ भजन प्रधान, पंचायत समिति सदस्य पुसपेंदु नायक, मनकी बोदरा, वार्ड सदस्य, उप मुखिया तनुजा नायक, मुंडा सत्यनारायण नायक एवं ग्रामीण उपस्थित थे.