सोनुआ/ Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखंड के सोनापोस पंचायत के प्रखंड स्टेडियम और गुदड़ी प्रखंड के डारियो-कमरोडा पंचायत में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डारियो-कमरोडा पंचायत के रोवाऊली स्कूल मैदान में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय रोवाऊली स्कूल भवन के जर्जर अवस्था की जानकारी दी. जिस पर मंत्री जोबा माझी ने कहा कि स्कूल भवन के जर्जर होने की जानकारी उन्हें है. जिसको लेकर तीन कमरों के स्कूल भवन निर्माण को लेकर उन्होंने योजना का अनुशंसा किया है.जल्द ही स्कूल भवन के निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा.
मंत्री ने कहा गुदड़ी प्रखंड आकांक्षी प्रखंड है.सरकार यहां के ग्रामीणों को मूलभुत सुविधा प्रदान करने के लिए कई योजनाओं पर काम रही है. मंत्री ने कहा अब आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए गरीबी बाधक नहीं बनेगी. गुरुजी क्रेडिट कार्ड आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मददगार साबित होगी.मंत्री जोबा माझी ने अबुआ आवास, पेंशन योजना, ग्रीन कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, साबित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना आदि कई योजनाओं की जानकारी देते हुए शिविर में आवेदन जमा करने की अपील किया.
मौके पर मंत्री जोबा माझी ने लाभुकों के बीच परिसम्पतियों का भी वितरण किया. वहीं सोनापोस पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ गिरिवर मिंज, प्रमुख नंदनी सोय, मुखिया नूर हांसदा ने ग्रामीणों को योजनाओं को लेकर जागरुक किया.गुदड़ी कार्यक्रम में डीडीसी संदीप बख्शी, मानकी-मुंडा संघ के गणेश पाटपिंगुवा, बीईईओ नवल किशोर सिंह, बीडीओ विवेक कुमार, प्रमुख सुमी भेंगरा, मुखिया संजय चाम्पिया, जिप सदस्य सुनिता लुगुन, रोलेन बरजो, सुनिल बुढ़, अमन लोमगा, डॉ पराव माझी समेत काफी संख्या अधिकारी, कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.