सोनुआ / Jayant pramanik, चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से पहले की भांति एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर सोमवार को पूर्व विधायक गुरुचरण नायक रेल मंडल मुख्यालय में डीआरएम अरुण जे राठौड़ से मिले. मौके पर उन्होंने डीआरएम को मांग पत्र सौंपते हुए सोनुआ रेलवे स्टेशन पर पूर्व की भांति एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की.
उन्होंने डीआरएम को बताया कि सोनुआ में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बन्द हो जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी समस्या हो रही है. इसके साथ ही पूर्व विधायक ने चक्रधरपुर से राउरकेला तक चल रहे स्पेशल ट्रेन का परिचालन समय में परिवर्तन करने की भी मांग की, ताकि क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा हो. डीआरएम से वार्ता के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि सोनुआ रेलवे स्टेशन पर पूर्व की भांति एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर डीआरएम से सकारात्मक वार्ता हुई है. ट्रेनों का ठहराव जल्द शुरू होने की संभावना है.
डीआरएम से इन ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई
उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन, इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सोनुआ एवं गोइलकेरा स्टेशन में किया जाय. साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव सोनुआ स्टेशन में किया जाय . टाटा-इतवारी पेसेंजर ट्रेन का ठहराव लोटापहाड एवं पोसैता स्टेशन में किया जाय. टाटा बिलासपुर पेसेंजर ट्रेन का ठहराव लोटापहाड़ एवं पोसैता स्टेशन में किया जाय. चक्रधरपुर से राउरकेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन समय में परिवर्तन किया जाय ताकि क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा हो .