सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) सोनुआ के बिनका गांव में 18 और 19 दिसंबर को नव युवक संघ, बिनका द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता समापन हो गया. फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया.
प्रतियोगिता में फाइनल मैच में अशोक एफसी सरायकेला एवं जीबी एफसी सरायकेला के बीच खेला गया जिसमें पेलन्टी सुटआउट में 3/2 से अशोक एफसी सरायकेला विजेता बना.
एवं तीसरे स्थान पर बुरुकुटी एफसी बराईबीर के टीम रही. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि स्वरुप डॉक्टर गजेन्द्र नायक, युवा टेक्नोक्रेट सह युवा समाजसेवी अमित महतो समेत नव युवक संघ बिनका के सभी मेंबर्स शामिल हुए. मैन ऑफ दा मैच के रूप में सूरज को पुरस्कृत किया गया.
मौके पर उपस्थित सदस्य राजकुमार नायक, शिबू महतो, भोटो महतो, श्री हरी महतो, राजेश महतो, शैलेन्द्र महतो, सुमित महतो, सुदीप नायक, रामेश्वर महतो, जितेंद्र महतो, भानु महतो, खुशवंत नायक, संदीप महतो, अश्विनी महतो,राजु नायक आदि सभी नव युवक संघ बिनका के ग्रामीण और युवा साथी मौजूद थे.