गुदड़ी/ Jayant Pramanik प्रखण्ड में संचालित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय गुदड़ी स्कूल की 18 छात्राएं शनिवार को फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गई. छात्राओं का तबियत उस समय बिगड़ गया जब वे नवीं बोर्ड की परीक्षा केंद्र बालक मध्य विद्यालय में परीक्षा देने गयी थी.
एक के बाद एक लगातार 18 छात्राओं का तबियत बिगड़ने के बाद सोनुआ अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० पराव माझी ने मौके पर पहुँचकर सभी छात्राओं का स्वास्थ्य जाँच कर ईलाज किया. जिसके बाद छात्राओं के तबियत में कुछ सुधार हुआ और वे अपनी परीक्षा लिख पाई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के मुताबिक छात्राओं में किसी का तबियत गंभीर नहीं था. जानकारी के मुताबिक इन छात्राओं ने शुक्रवार को दिन के समय बना हुआ चिकन रात को खा लिया था. जिससे फूड पॉइजनिंग होने की संभावना जताई जा रही है. मौके पर बीईईओ नवल किशोर सिंह ने भी परीक्षा केंद्र पहुँचकर छात्राओं का हाल जाना.