सोनुआ: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात के प्रभाव से विगत दो दिनों से क्षेत्र में जारी भारी बारिश के कारण चक्रधरपुर- सोनुआ- गोईलकेरा एनएच 320डी पर सोनुवा के झाड़गांव चांदीपोस के बीच पुलिया के उपर करीब दो फुट तक नदी का पानी बह रहा है. इससे सोमवार दोपहर इस मुख्य सड़क पर पर सोनुआ- गोईलकेरा के बीच वाहनों का आवागमन ठप हो गया है.
छोटे वाहन दूसरे रास्ते से घूम कर जा रहे हैं. जबकि पुलिया के दोनों छोर पर सड़क में वाहनों की कतार लग गयी है और वाहन यहां फंसे हुए हैं. वाहन चालक पुलिया के ऊपर पानी घटने के इंतजार में है.
पुलिया पार करने की कोशिश में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होते- होते बचा
एनएच 320डी पर गोइलकेरा से सोनुआ तरफ आ रहा एक ट्रक पुलिया के उपर बहते पानी में पुलिया को पार करना चाहा. इस दौरान ट्रक का एक पहिया पुलिया के नीचे उतर गया. हालांकि, ट्रक पलटने से बच गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. पुलिया से पानी घटने के बाद ही ट्रक को बाहर निकाला जायेगा.