सोनुआ/ Jayant Pramanik सोनोपोस गांव के पुराना जगन्नाथ मंदिर के सामने बीते देर रात पूर्ण चंद्र कर नामक व्यक्ति के होटल में आग लग गई. आग से होटल का घर और उसमें रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

विज्ञापन
देर रात की घटना के होने के कारण लोगों को जल्दी पता नहीं चला और जबतक आग के बारे में जानकारी मिली तबतक आग काफी अधिक फैल चुकी थी. लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जबतक आग पर काबू पाया तबतक होटल का सामान और घर जलकर खाक हो गया था.

विज्ञापन