सोनुआ/Jayant pramanik सोनुआ के किसानों ने श्रमदान कर सोनुआ बाजार से महुलडीहा गांव तक करीब एक किमी सिंचाई नाली की साफ- सफाई किया, जिससे उनके खेतों तक सिंचाई पानी पहुँच सके. इस दौरान किसानों में नाराजगी देखी गई.
किसानों ने बताया कि दुकानदार अपने दुकान और प्रतिष्ठानों की कचरा सिंचाई नाली में फेंक देते है जिससे सिंचाई नाली गंदगी से भर जाता है. खेती के समय उनके खेतों तक सिंचाई के लिये पानी नहीं पहुँच पाता है. जिससे वे हर साल परेशान रहते हैं. वे दुकानदारों से सिंचाई नाली में कचरा नहीं फेंकने की आग्रह करते रहते हैं. लेकिन दुकानदार उनके बातों को अनसुना कर कचरा फेंकने से बाज नहीं आते. जिससे उन्हें हर साल सिंचाई नाली की साफ- सफाई करनी पड़ती है. प्रशासन भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है जिससे समस्या हर समय लगे रहता है.
सिंचाई नाली की साफ- सफाई के लिए महुलडीहा, सरासपोस, लक्ष्मीपोस, भालुरुंगी, बिनका, रेगांवबेड़ा आदि गांवों के पचास से अधिक किसानों ने मिल कर श्रमदान करते हुए सिंचाई नाली की साफ- सफाई की.