सोनुआ/ Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखंड के कोंकुआ गांव में आंध्र प्रदेश से आए रिसोर्स पर्सन मोहम्मद भाषा गांव के किसानों को प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण दे रहे हैं. सभी किसानों से खेतों और बागानों में प्राकृतिक खाद को ही उपयोग करवा रहे हैं. किसानों को बताया जा रहा है कि जीवामृत से जमीन में जीवाणु उत्पत्ति उत्पादन होगी और जो भी जीवाणु है वे सब जिंदा ही रहेंगे. किसानों की कोई भी फसल से नष्ट नहीं होगी. यानी फसल को अच्छी तरह पाएंगे.
बताया गया कि रासायनिक खाद के उपयोग करने से जमीन में मौजूद जीवाणु मर जाएंगे. इसके कारण जो भी बीज बोएंगे तो अच्छी पैदावार नहीं होगी. इसलिए सभी किसान प्राकृतिक खेती ही करें.रासायनिक खाद का उपयोग करने की वजह से कई बीमारियां फैल रही है. रासायनिक खाद के इस्तेमाल से उगे हुए फसल को खाने से इंसानों में काफी बीमारियां हो रही है. इसलिए रासायनिक खाद को बिल्कुल उपाय ने नहीं करना है. इस कार्यक्रम में गांव की कार्यकर्ता रानी चाकी भी उपस्थित थे.