सोनुआ/Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखंड के देंवावीर पंचायत स्थित कोंकुवा गांव में प्रदान संस्था के द्वारा किसानों को प्राकृतिक खेती को लेकर ट्रेनिंग दी गई. इसके तहत आंध्रा प्रदेश से आए हुए ट्रेनर मोहम्मद बाशा ने किसानों को प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण और जानकारी देकर उत्तेजित किया.किसानों ने प्रशिक्षण पाकर अपने घरों में ही मिलने वाला देसी गाय मूत्र और गोबर से द्रव जीवामृत, घन जीवामृत बना ले रहे हैं. ताकि वे रसायनिक खाद को छोड़कर और इस प्राकृतिक से बना हुआ खाद को ही उपयोग करेंगे.
इससे अच्छी फसल हो साथ ही अपना पूंजी और जमीन को बचाले. अपने घर में बिना रसायनिक खाद उपयोग करे अनाज को खायेंगे और समाज में सब इंसानों को कई बीमारी से बचाएगे. प्रदान संस्था के पदाधिकारी शिव कमाल ने बोले अभी सोनुआं प्रखंड में एक गांव में काम कर रहे हैं. आगे चल कर सब गांव को लिया जाएगा. मौके पर कार्यक्रम में गोवर्धन सुरीन, रानी चाकी और गांव के किसान मौजूद थे.