सोनुआ Jayant Pramanik प्रखंड के बालिका मध्य विद्यालय के विज्ञान शिक्षक सुशील कुमार प्रधान शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुए. इस मौके पर विद्यालय परिसर में उनका विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक- शिक्षिकाएं शामिल हुए.

समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने सुशील कुमार प्रधान के शिक्षक के रूप में उनके कार्यकाल को कर्तव्य परायणता, उच्च विचार और मिलनसार छवि का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर आदर्श शिक्षक का उदाहरण पेश किया. सभी शिक्षकों ने सेवानिवृति के बाद उनके सपरिवार सुख, शान्ति और स्वस्थ रहने की कामना किया. विद्यालय परिवार द्वारा सुशील कुमार प्रधान को विदाई सह सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. समारोह में शामिल शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भी उन्हें उपहार देकर विदाई दी. स्कूल के बच्चों ने मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर बालिका मध्य विद्यालय की प्रभारी शिक्षक संजय सिंह, जयकिशन प्रधान, एनीलीन सामड, महेंद्र महतो, गुलाब कपूर, अधीर प्रधान, यशवन्त प्रधान, संजय महतो, निवेदिता प्रधान, बीपीओ राजीव सिन्हा, बीआरपी हिमांशु महतो आदि मौजूद थे.
