सोनुआ/ Jayant Pramanik : सोनुआ रेलवे स्टेशन में ईस्पात और साऊथ बिहार एक्सप्रेस का ठहराव फिर से शुरु होने वाला है. रेलवे बोर्ड ने सोनुआ रेलवे स्टेशन में हावड़ा-टिटलागढ़ ईस्पात एक्सप्रेस, हावड़ा-कांटाबांजी ईस्पात एक्सप्रेस और दुर्ग-आरा साऊथ बिहार एक्सप्रेस के ठहराव का स्वीकृति दे दी है. रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड द्वारा इस संबंध में 11 मार्च को पत्र जारी किया गया है. इन ट्रेनों का ठहराव कब से शुरू होगा इसके लिये जल्द ही तिथि की घोषणा होगी.
कोरोना काल के बाद इन ट्रेनों का ठहराव सोनुआ स्टेशन से हटा दिया गया था. जिसके बाद क्षेत्र के लोग और जनप्रतिनिधि दोनों ट्रेनों के पुनः ठहराव शुरू करने की लगातार माँग उठा रहे थे. भाजपा नेता सह पूर्व विधायक गुरूचरण नायक भी इन दोनों ट्रेनों के ठहराव की माँग को लेकर डीआरएम से लेकर रेल मंत्रालय तक लगातार मांग कर रहे थे. साथ ही उन्होंने इस माँग को भाजपा के केंद्रीय नेताओं के समक्ष भी बार-बार रखा था. उन्होंने रेल मंत्री और राष्ट्रपति को भी इस संबंध में मांगपत्र सौंपा था.
अब रेलवे बोर्ड द्वारा इन ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति दिए जाने के बाद उन्होंने हर्ष जताया है और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रेलमंत्री और पार्टी के केंद्रीय नेताओं का आभार जताया है.गुरूचरण नायक आज रेल मंडल कार्यालय में डीआरएम अरुण जातोह से मिले और ठहराव शुरू होने की तिथि के बारे में चर्चा किया.