सोनुआ Jayant Pramanik प्रखंड के कुल 2 परीक्षा केन्द्रों में मंगलवार को लगभग 10 बजे से शाम 5 बजे तक नौवीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया. दोनों पालियों में कुल 1015 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.

विज्ञापन
वहीं, कुल 31 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ. परीक्षा के बाद परीक्षार्थी काफी खुश दिखे. परीक्षार्थियों के मुताबिक परीक्षा में आये सवाल काफी अच्छे थे. उनके उम्मीद के मुताबिक प्रश्नपत्र में प्रश्न आये थे. परीक्षा सम्पन्न होने के बाद परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली.

विज्ञापन