सोनुआ/ Jayant Pramanik सेंटर फॉर केटेलाईजिंग चेंज संस्था द्वारा सोनुआ के गोविंदपुर गांव में सोमवार को राष्ट्रीय स्वस्थ किशोर- किशोरियों को शैक्षिक भ्रमण कराया गया. मौके पर किशोर- किशोरियों को थाना, युवा मैत्री केंद्र, पोस्ट ऑफिस, बैंक आदि का भ्रमण कराया गया.
इस दौरान सोनुआ थाना में थाना प्रभारी द्वारा किशोर- किशोरियों को बाल विवाह नहीं करने, मानव तस्करी से बचने, पलायन नहीं करने, स्कूल ड्रॉप आऊट नहीं होने की सलाह दी गई. पुलिस द्वारा किशोर- किशोरियों को पोक्सो एक्ट के बारे में भी जानकारी दिया गया.
किशोर- किशोरियों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को सूचित करने की सलाह दी गई. किशोर- किशोरियों ने सोनुआ अस्पताल स्थित युवा मैत्री केंद्र में मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में जाना. साथ ही प्रज्ञा केंद्र में जाति, आय, आवासीय आदि प्रमाण पत्र बनाने के जाना.
मौके पर किशोर -किशोरियों के साथ सेंटर फॉर केटेलाईजिंग चेंज संस्था के प्रखण्ड समन्वयक गणेश बोदरा, क्लस्टर समन्वयक रोशनी बोदरा एवं सहिया मंजु नायक मौजूद थे.