सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रखंड के सोनापोस पंचायत में एस्पायर संस्था द्वारा संचालित बालिका आरबीसी सेंटर में आरबीसी बच्चियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी एवं शिक्षण अधिगम सामग्री कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम से पूर्व सोनुआ प्रखंड के सभी सरकारी शिक्षकों का फूल- माला तथा तिलक लगाकर स्वागत किया गया. मुख्य प्रशिक्षक प्राथमिक विद्यालय सिंहबंदा के साधुचरण होनहागा और प्राथमिक विद्यालय कुलुंडू के बबलू दास ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया.

इस मौके पर प्रखंड समन्वयक कुलेश्वर सिंह और एलईपी समन्वयक स्वीटी क्लेरेट किस्पोट्टा ने अपना संस्थागत परिचय देते हुए आरबीसी बच्चियों द्वारा लगाए गए विज्ञान प्रदर्शन के बारे में बारीकी से जानकारी साझा किया. इसमें विज्ञान बायोलॉजी से संबंधित मानव कंकाल तंत्र, रक्त संचरण, मानव हृदय, सॉइल पॉल्यूशन, मानव श्वसन तंत्र, पॉल्यूशन और गणित में शिक्षण अधिगम सामग्री में नंबर तिल्ली, नंबर कैचर, गणित माला, जूडो क्यूव, सॉलिड शेप, रंगोमीट्री और एफएलएन के उपर प्रदर्शन किया गया.
बच्चियों द्वारा लगाए गए विज्ञान प्रदर्शनी में सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने बारी- बारी से दौरा किया और शिक्षक- शिक्षिकाओं ने बच्चों से विज्ञान से जुड़े सवाल भी किये जिसका बच्चों ने सटीक जवाब देकर सभी का मन मोह लिया. इस दौरान आरबीसी सेंटर की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के संस्कृतिक कार्यक्रम हो, संबलपुरी, उड़िया, भाषाओं में नृत्य प्रस्तुत किया गया.
मौके पर मुख्य प्रशिक्षक साधु चरण होनाहागा और बबलू दास ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के विज्ञान प्रदर्शनी से सभी छात्र- छात्राओं का पूर्ण रूप से मानसिक एवं शारीरिक विकास होगा. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम होने चाहिए. जिसमें बच्चे देखकर बहुत कुछ सीख सकेंगे. मौके पर उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं में एमआईएस देवोंव्रतो महाकुड़ एवं एस्पायर के सारे सदस्य मौजूद थे.
