सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) सोनुआ के एदेलबेड़ा में आदिवासी स्पोर्टिंग क्लब एदेलबेड़ा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल का शुभारंभ बुधवार को हुआ. खेल का शुभारंभ पूर्व विधायक गुरुचरण नायक और भाजपा नेता प्रताप कटियार द्वारा खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए और फुटबॉल को किक मारकर किया गया. इससे पूर्व ग्रामीण मुंडा द्वारा मैदान में पूजा- अर्चना किया गया.
मौके पर पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को उत्साहपूर्वक खेलें. उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा तो होती है और जीत का लक्ष्य सभी को रखना चाहिए. लेकिन जो जीतता है उसे अति उत्साहित नहीं होना है. क्योंकि मंजिल केवल इसी खेल तक नहीं बल्कि आगे भी विजय बने रहना है. जो टीम पराजित होता है उसे निराश नहीं होना है. खेल के बीच में जो कमियां दिखाई देती है, उसे समझना और अपने खेल में सुधार लाना है और विजय लक्ष्य को पाना है. फुटबॉल खेल में टीम भावना पूर्ण रूप से दिखाई देती है और जिस टीम की टीम भावना मजबूत होती है, वह विजय को प्राप्त करती है.
प्रतियोगिता के पहले दिन 16 टीमों का मैच कराया गया. तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 46 टीमें भाग ले रही हैं. पहला मैच कृष्णा ब्रदर्स बुडीगोड़ा और बीटीएम सी राघोई के बीच खेला गया. प्रतियोगिता के आयोजन में देश माझी ईन्द्रो मांझी, मुंडा शैलेश महतो, इंद्रजीत हांसदा, सुधीर महतो, प्रकाश महतो, अमरजीत मार्डी, ध्रुव मार्डी, तुलसी राम टुडू, राजेन हांसदा, दिनेश हेम्ब्रम, साबिर महतो आदि का योगदान सराहनीय रहा.
Reporter for Industrial Area Adityapur