सोनुआ/ Jayant pramanik : गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा में बुधवार को नशे की हालत में मामूली से विवाद के बाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू से गला रेतकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद घायल 35 वर्षीय दामू बोईपाई के परिवार के लोगों ने हमला करने वाले 40 वर्षीय माका बोइपाई की भी पिटाई कर दिया. इससे वह भी जख्मी हो गया.
विज्ञापन
घटना के बाद दोनों को ईलाज के लिये सोनुआ अस्पताल लाया गया जहाँ घायल दामू बोईपाई को प्राथमिक ईलाज के बाद बेहतर ईलाज के लिये उसे चाईबासा रेफर कर दिया गया जबकि हमला करने वाले बड़े भाई का सोनुआ अस्पताल में ही ईलाज चल रहा है. गोईलकेरा थाना पुलिस ने सोनुआ अस्पताल पहुँचकर घटना की जानकारी लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
विज्ञापन