सोनुआ/ Jayant Pramanik : वनवासी कल्याण केंद्र की संबद्ध शैक्षिक ईकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति द्वारा निश्चिंतपुर में संचालित दीनदयाल शिशु/विद्या मंदिर के सभागार में प्रधानाचार्य बाबूलाल पान के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव हरेश्वर महतो ,पूर्व अध्यक्ष तारापद महतो,पूर्व सचिव श्री दामोदर दास समेत अन्य द्वारा संयुक्त रूप से मां शारदे,भारत माता और ऊँ के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन कर किया गया.
इसके साथ ही एक-एक कर समिति के बंधुओं और शिक्षक शिक्षिका ने सबों के समक्ष अपने मन की बात रखे. प्रधानाचार्य बाबूलाल पान ने कहा कि विद्यालय में रहूं या ना रहूं पर जब भी विद्यालय को मेरे समय की आवश्यकता होगी तब वे तन मन से साथ देते रहेंगे. विद्यालय प्रबंधन समिति ने आज से नये प्रधानाचार्य का दायित्व श्री ब्रजेश कुमार को सौंपा.
जिला निरीक्षक हीरालाल महतो ने अपने उद्बोधन में कहे कि बाबूलाल पान अपने कार्यकाल में निरंतर विद्यालय के विकास को गति देने का काम किए इसलिए नये प्रधानाचार्य को भी उनसे समय समय पर मार्गदर्शन लेते हुए विद्यालय के विकास पर चिंतन मनन करना चाहिए. विद्यालय की और से नगद राशि,बैग,घड़ी,छाता,बुके,अंगवस्त्र और पेन देकर सम्मानित किया गया.
अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री डोमन चंद्र महतो के द्वारा करके शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अभिभावक प्रतिनिधि रानी बांदिया, सदस्य अमित अंगरिया, गंगाधर महतो,छात्रावास प्रमुख सानिका मुंडा,आचार्य मनोज भारती,रमेश महतो,अश्विनी दाश, सुजीत प्रधान, गोपेश प्रधान, दशरथ दास ,विष्णु दास,आचार्या सुलेखा महतो,प्रीति प्रधान, सरिता प्रधान, बेबी महतो,निर्मला सतपथी ,तारामनी हांसदा और विद्यालय के छात्र – छात्रा उपस्थित थे.