सोनुआ /Jayant Pramanik वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड की संबद्ध शैक्षिक इकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड के तत्वावधान में सोनुआ के दीनदयाल सरस्वती शिशु- विद्या मंदिर निश्चिंतपुर में राँची संभाग स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक आयोजित हुई.
बैठक का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि सोनुआ के जिला परिषद सदस्य जगदीश नायक, वनवासी कल्याण केंद्र के प्रांत शिक्षा प्रमुख सुभाष चंद्र दुबे, सचिव हरेश्वर महतो ने संयुक्त रूप से मां शारदे, ॐ, भारत माता और महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया.बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जगदीश नायक ने कहा कि प्रधानाचार्य का पद सम्माननीय होता है. शिक्षा के साथ संस्कार देते हुए बच्चों के भविष्य गढ़ने में आचार्यों की महती भूमिका है.इस अवसर पर श्रीहरि कार्यकारिणी समिति के सदस्य प्रमोद भगेरिया ने कहा कि हम सबको विद्यालय के माध्यम से शिक्षा के साथ-साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष बल देना चाहिए.
विद्यालय संचालन को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा
प्रधानाचार्य बैठक में प्रांत शिक्षा प्रमुख सुभाष चंद्र दुबे ने प्रधानाचार्य की संकल्पना, भूमिका एवं गुण व्यवहार, आय-व्यय लेखा, भाऊचर, तलपट एवं अंकेक्षण, प्रधानाचार्य विकास एवं संभाल, टीमवर्क में प्रधानाचार्य की भूमिका, त्रि-वर्षीय कार्य योजना, कार्यकर्ता कल्याण कोष, कार्यों का वर्गीकरण, संवाद,समन्वय, धन संग्रह, सेवा-दिशा, वनबंधु पत्रिका, ज्योत्सना पत्रिका, स्टॉक पंजी, विद्यालय का इतिहास, आचार्य सम्मेलन,जमीन का कागज़ात, नवीन विद्यालय खोलने पर विचार, पूर्व छात्र सम्मेलन, मातृ सम्मेलन, समिति पुनर्गठन, संस्कार केंद्र चलाना,पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया.बैठक में मुख्य रूप से मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री डोमन चन्द्र महतो, जगमोहन बड़ाईक, दीन बन्धु सिंह, हीरालाल महतो, हरेश्वर महतो, सनिका मुण्डा, रानी बांदिया, गंगाधर महतो, नवीन चन्द्र महतो, अमित अंगरिया समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे.विद्यालय की बहनों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. शिशु, विद्यालय व संगठन के विकास की दृष्टि से बैठक के विषय सारगर्भित एवं प्रभावी रहे.