सोनुआ/Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखंड के महुलडीहा स्कूल मैदान में मुझे कुछ करना है (एमकेकेएच) डिफेंस एकेडमी के सभी छात्रों के लिए रविवार को लिखित टेस्ट का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्रों से रिटेन और रनिंग टेस्ट लिया गया .1600 मीटर रनिंग टेस्ट में भाग लेने वालों में जवान बुधलाल तीव, सिदिव बनरा, दीपक बोबोंगा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया.

लड़कियों के 800 मीटर रनिंग में, सोमवारी पूर्ति, चांदमानी गोप, आशा कुमारी ये क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. लिखित परीक्षा में मनतोष प्रधान, ऋतिक यादव, दीपक बोबोंगा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. संस्था के निदेशक रवि शंकर सहनी ने बताया कि सभी लड़के-लड़कियों काफी मेहनती दिख रहा है और सभी की तैयारी अच्छी हो रही है. जल्दी ही किसी सुरक्षा बलों की बहाली जैसे आर्मी और एसएससी जीडी, झारखंड पुलिस की भर्ती आने वाली है उसमें अपना लक्ष्य पाने की भी तामना रख रहे हैं. साथ ही न्यू बैच के लिए 9801692478 पर कॉल कर संपर्क कर सकते है.
