सोनुआ /Jayant Pramanik मनोहरपुर: प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा क्षेत्र के गंगदा पंचायत दुईया गांव निवासी सुखराम उर्फ़ दारु चेरवा की चार वर्षीय पुत्री सुकमती चेरवा की ज़हरीले सांप के काटने से मौत हो गई. यह घटना शनिवार रात की है. घटना के बारे परिवार वालों ने बताया की गर्मी की वजह से घर के सभी लोग जमीन पर सोये हुए थे. वहीं सोने के दौरान ज़हरीले सांप ने उसकी बच्ची के सर पर डंस लिया. सुबह जब लोग जागे तब देखा कीं उसकी बच्ची विस्तर पर मृत पड़ी है.
उस बच्ची के माथे पर सर्पदंश के निशान पाये गये है. चूंकि उनका घर घने जंगलों के बीच में है. तथा इस मौसम में ज़हरीले सांपो का प्रकोप आम बात है. साथ ही दुर्गम जंगली क्षेत्र होने के चलते चिकित्सीय सुविधा भी यहां उपलब्ध नहीं है और ना ही यातायात का कोई साधन उपलब्ध है. ताकि समय पर सर्पदंश मरिजों को बाहर ले जाकर उनका इलाज कराया जा सकें. चूंकि गांव के नज़दीक अस्पताल नहीं होने से सर्पदंश से पीड़ित रोगी की जान जोखिम में पड़ जाती है.