आजादी के अमृत महोत्सव के तहत झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के दिशा निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वधान में शनिवार को सोनुवा प्रखंड कार्यालय में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया

. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल डिस्ट्रिक्ट एंड एडीशनल सेशन जज सूर्य भूषण ओझा ने ग्रामीणों को उनके अधिकार को लेकर जानकारी देते हुए जागरुक किया. शिविर में कई विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था. स्टॉल में मौजूद अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई. जज सूर्य भूषण ओझा ने सीओ सागरी बराल के साथ स्टॉल का निरीक्षण कर जानकारी ली. शिविर में बाल विकास परियोजना विभाग के सुकन्या योजना के दस, मातृत्व बंदना के 12, कन्यादान योजना के दो आवेदन के अलावा पीएम आवास के लिए 14, जॉब कार्ड के लिए सात, पेंशन योजना के लिए 15, राशन के लिए 24 के लिए आवेदन जमा करने के साथ ई-श्रम कार्ड के लिए 14 लोंगो का रजिस्ट्रेशन किया गया. इस दौरान लगी स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों की जांच कर दवा का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम में सीओ सागरी बराल, बीईईओ नवल किशोर सिंह, डॉ पराव माझी, बीएओ अर्थभंजन प्रधान, पीएलवी श्रीकांत प्रधान, पीएलवी मकरध्वज कालिंदी के अलावा कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
