सोनुआ: राज्य सरकार के उन्नति का पहिया योजना के तहत शनिवार को सोनुआ में 12 स्कूलों के 344 बच्चों को साईकिल मिला. इसके तहत लोंजो स्कूल के 65, सरजमहातु स्कूल के 59, अर्जुनपुर के 49, पनसुआँ के 37, वृंदावन के 35, राखासाई के 33, बेलपोस के 29, निलाईगोट के 22, सेगईसाई के 8, झाडग़ांव के 04, हाड़ीमारा के 02 और मॉडल स्कूल सोनुआ के 01 बच्चे को साईकिल वितरण किया गया.
विज्ञापन
एसएस प्लस टू हाईस्कूल सोनुआ परिसर में आयोजित साईकिल वितरण कार्यक्रम में प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी सत्यनारायण मुंडा द्वारा साईकिल वितरण किया गया.
विज्ञापन