सोनुआ/ Jayant pramanik : सोनुआ प्रखण्ड के मदांग जाहिर दुर्गा पूजा पंडाल में महाष्टमी और महानवमी के मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस दौरान ओडिशा के केंद्रापाड़ा क्षेत्र की सुप्रसिद्ध पाला गायिका सुलेखा नायक के पाला दल द्वारा पौराणिक कथाओं पर आधारित पाला गायन किया गया वहीं बच्चों के लिये चित्रांकन, क्विज, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और डांस प्रतियोगिता आयोजित किया गया.
मौके पर बच्चों ने अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक चित्रांकन बनाया. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और डांस प्रतियोगिता में भी बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोहा. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया.प्रतियोगिता के आयोजन में पूजा कमिटी के अध्यक्ष दिनेश प्रधान, सचिव अमरेश प्रधान, कोषाध्यक्ष शिवकुमार प्रधान, सह सचिव रूपेश प्रधान, केदार प्रधान, चन्द्रशेखर, अंकित, दीपू, किशोर, अनुज, बिजय, सोनू समेत अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.