सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रखंड के कोंकोवा गांव में बने नवनिर्मित पुल का प्रमुख नंदिनी सोय ने शनिवार को निरीक्षण किया. बता दें कि उक्त नवनिर्मित पुल उद्घाटन के तीन महीने बाद से ही दरकने लगा है. जिसकी शिकायत पर प्रमुख ने यह दौरा किया है. उन्होंने इसपर कड़ी आपत्ति जताते हुए जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि 4.94538 लाख की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बने इस पुल की लंबाई 97.32 मीटर है. ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर संवेदक उषा इंफ्राटेक ने इस पुल का निर्माण कराया है. यह पुल 1 मई को जनता को समर्पित किया गया था, मगर उद्घाटन के साथ तीन महीने में ही पुल में दरारें दिखने लगी, जो भ्रष्टाचार की कहानी चीख- चीख कर कर बयां कर रही है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या संवेदक पर कार्रवाई होती है या मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है. हालांकि प्रखंड प्रमुख ने इस मामले को लेकर जिले के वरीय अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है.