सोनुआ/Jayant Pramanik, पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न कस्तूरबा स्कूलों के वार्डेन की कार्यशैली औऱ छात्राओं के प्रति उनके व्यवहार की शिकायतें अक्सर सामने आती रहती हैं.अब सोनुआ के कस्तूरबा स्कूल की वार्डेन के खिलाफ 10वीं कक्षा की छात्रा पिंकी महतो ने मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की शिकायत की है. छात्रा ने अपने अभिभावक के साथ बुधवार को सोनुआ प्रखण्ड कार्यालय पहुंचकर प्रखण्ड प्रमुख नंदनी सोय से लिखित रूप से शिकायत की है.
प्रखण्ड प्रमुख ने छात्रा और अभिभावक से पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद इस मामले में स्कूल जाकर जांच-पड़ताल करने और विभाग के वरीय अधिकारियों को अवगत कराने का अश्वासन दिया है. सोनुआ के कस्तूरबा स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा पिंकी महतो के मुताबिक 29 जून को उसके पेट दर्द होने पर उसे सोनुआ अस्पताल में भर्ती किया गया और अभिभावक को सूचना दी गई. अस्पताल से घर लौटी.
उसके बाद जब उसकी तबीयत ठीक होने पर मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के साथ स्कूल गयी, तो वार्डेन द्वारा अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट लेकर स्कूल आने को कहते हुए उसे वापस लौटा दिया गया. छात्रा के मुताबिक पिछले दो दिनों से उसे अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट की माँग करते हुए स्कूल से वापस लौटा दिया जा रहा है. जिसके बाद वार्डेन के व्यवहार से तंग आकर छात्रा बुधवार को प्रखण्ड प्रमुख से लिखित शिकायत की है.मौके पर उप प्रमुख रचना महतो भी मौजूद थी.