सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) मंगलवार को सोनुआ अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री फसल राहत योजना को लेकर बैठक संपन्न हुआ
बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी आरतोभजन प्रधान,
सभी मानकी- मुंडा, मुखिया, जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, एटीएम सहित प्रखंड व अंचल कार्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.
बैठक में अंचलाधिकारी द्वारा प्रखंड में पंजीकृत लगभग 6500 प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के लाभुकों को मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत में पंजीकृत करने के लिए सभी बीएलई को प्रति पंचायत प्रतिदिन 100 लाभुक को पंजीकृत करने का लक्ष्य दिया गया.
सुखाड़ राहत योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु अहर्ताधारी लाभुकों के पास खतियान, वंशावली, रेंट रिसिप्ट, आधार कार्ड होना अनिवार्य है, तत्पश्चात वे नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर योजना का लाभ लेने के लिए
खुद को पंजीकृत करा सकते हैं. प्रज्ञा केंद्र संचालक को अंचलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि संबंधित पंचायत में शिविर का आयोजन करते हुए अधिक से अधिक लाभुकों को पंजीकृत करने का कार्य किया जाए.
सुखाड़ से प्रभावित वैसे कृषक जो जीविकोपार्जन हेतु मुख्यत कृषि पर निर्भर है तथा जिनके द्वारा वर्ष 2022 की खरीफ में बुआई नहीं की गई हो, परन्तु पारम्परिक रूप से पूर्व में ऐसे कृषक बुआई का कार्य करते रहे हो.
सुखाह से प्रभावित कृषक जो जीविकोपार्जन हेतु मुख्यतः कृषि पर निर्भर है. तथा जिनकी फसल 33% से अधिक क्षति हुई हो.
भूमिहीन कृषक मजदूर जिनकी कृषि आधारित आजीविका का साधन सुखाड़ से प्रभावित हुआ हो. वैसे लाभुकों को पंचायत व ग्राम स्तर पर कैम्प का आयोजन करते हुए 31 नवंबर तक पूरा करें.