सोनुआ/ Jayant Pramanik चक्रधरपुर के केरा स्थित माता भगवती मंदिर व पुरानी बस्ती स्थित मां पाउड़ी मंदिर में शुक्रवार को चैत्र पूजा व मेला के दौरान आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस अवसर पर दोनों जगह पर चक्रधरपुर व आसपास क्षेत्र के अलावे ओड़िशा, पश्चिम बंगाल समेत अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

चक्रधरपुर शहर के पुरानी बस्ती संजय नदी किनारे स्थित मां पाउड़ी मंदिर में देहुरी चेमटा नायक व सुजीत नायक ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ माता की पूजा- अर्चना की. इसके बाद मनोकामना पूर्ण होने पर तमाम भक्तों ने भी बारी- बारी से दहकते अंगारों पर चलकर एवं नंगे बदन कांटों पर लेटकर अपनी आस्था का परिचय दिया. पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
कहा जाता है कि इस अंगारों से होकर गुजरने से मनुष्य के अंदर विद्यमान अहंकार रूपी राक्षस नष्ट हो जाता है और शरीर के समस्त प्रकार के रोग- पीड़ा भी समाप्त हो जाती है. इस दौरान मेला में छऊ नृत्य का भी आयोजन किया गया. साथ ही मेला में कई प्रकार के व्यंजन, मिठाई एवं खिलौने की दुकान भी लगे हुए थे.
इसी तरह केरा गांव स्थित माता भगवती मंदिर में चार दिवसीय मेले के चौथे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. अहले सुबह से मंदिर में पूजा- अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की कतार लग गई थी. यहां भी बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने अंगारों पर चलकर व कांटो पर लेटकर अपनी भक्ति दिखाई. इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में लगाए गए मेले का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया. मेले में तरह- तरह के झूले, खानपान के सामान, सजावटी सामान इत्यादि के दुकान लगाए गए थे.
