सोनुआ/Jayant Pramanik ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को सुरक्षा बलों में भर्ती के लिये एक पूर्व सीआईएसफ जवान रवि शंकर साहनी द्वारा सोनुआ में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उनके द्वारा युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण के अलावा लिखित परीक्षा का भी तैयारी कराया जा रहा है.
पूर्व सीआईएसफ जवान रवि शंकर साहनी द्वारा एमकेकेएच (मुझे कुछ करना है) नाम से एक अकादमी शुरू किया गया है और इसके माध्यम से युवाओं को पुलिस विभाग, आर्मी, सीआरपीएफ समेत अन्य सुरक्षा बलों में बहाली के लिये तैयारी कराया जा रहा है. झारखण्ड के उत्पाद विभाग के सिपाही बहाली को लेकर आज तैयारी कर रहे युवाओं का दौड़ का टेस्ट लिया गया, जिसमें 10 किलोमीटर की दौड़ 10 युवाओं ने 45 मिनट में तय किया. इन युवाओं को अकादमी द्वारा सोनुआ थाना के सब इंस्पेक्टर आरएल यादव के हाथों मेडल देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर पर ऋषिकेश महतो, अभिषेक प्रसाद, राजू नापित, देवाशीष लोहार, दीपक बोबोंगा, हिमांशु महतो समेत तैयारी कर रहे काफी संख्या में युवा मौजूद थे.