सोनुआ (जयंत प्रमाणिक) सोनुआ प्रखंड के रामचंद्रपुर जोडापोखर गांव में नव युवक किसान कमिटी द्वारा दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुआ. वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चो, युवाओं और युवतियों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलकूद और प्रतिस्पर्धा आयोजित किए गए. जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांव के बच्चो, युवाओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखायी.


सोमवार को जिलिंग ताड़ सामूहिक पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित हुआ. जिसमें विभिन्न गांवों के महिलाओं के समूहों ने आकर्षक सामूहिक पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया. इसमें आनिसा ग्रुप को प्रथम सुजाता ग्रुप को द्वितीय और रीता ग्रुप तीसरा पुरस्कार मिला.
मुख्य अतिथि के रूप में पोड़ाहाट पंचायत के मुखिया जोसेब मुर्मू ने विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया.
मौके पर आयोजन कमिटी के बिनोद टुडु,जयपाल मार्डी, रामदयाल महतो,शशि टुडु, साधु चरण मार्डी, जोरमन दास, विशाल दास, राजू महतो,लक्ष्मी महतो, दशरथ महतो अन्य मौजूद थे.
देखें video
