सोनुआ/ Jayant Pramanik बाल अधिकार सुरक्षा मंच के गठन को लेकर सोनुआ प्रखंड कार्यालय में एस्पायर संस्था द्वारा शुक्रवार को बैठक किया गया. एस्पायर संस्था के जिला समन्वयक नरेश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक हुई.
मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों और मानकी मुंडा के साथ बाल अधिकार को लेकर विभिन्न बिंदुओं जैसे बाल विवाह रोकना, बाल श्रम रोकना, बच्चों का अधिकार सुनिश्चित करना, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 सुनिश्चित करना, समाज के बुराइयों को दूर करना, बच्चों के अधिकार के प्रति समाज को जागृत करना, ड्रॉप आउट छात्र छात्राओं के शिक्षा के बारे में चर्चा किया गया. मौके पर बाल अधिकार सुरक्षा मंच का गठन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय मानकी मदन मोहन सुंडी को अध्यक्ष और पोड़ाहाट पंचायत के मुखिया जोसेफ मुर्मू को सचिव चुना गया. सोहन माझी और रानी बंदिया उपाध्यक्ष चुने गए. जबकि देवंती लोहार को उप सचिव चुना गया. सलाहकार समिति में दशमंती हेंब्रम, गणेश बोदरा, सुवागी मुर्मू, गोला सुरीन, हरिकृष्ण बंदिया और अमरजीत सामड चुने गए. सदस्यों में नंदनी सोय, निर्मल प्रधान, कृष्ण चातर, सावित्री चाकी, राजेश सामड, लक्ष्मी प्रधान, बालेमा कोड़ा और सुनीता गागराई को रखा गया है. मौके पर एस्पायर संस्था प्रखंड समन्वयक कैलेश्वर सिंह, एलईपी समन्वयक स्वीटी कुमारी, देवव्रत महाकुड एवं मुखिया, मुंडा, मनकी, डाकुआ और एस्पायर संस्था के सदस्य उपस्थित थे.