सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रखंड में गुरुवार को महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन गुरुवार को व्रतियों ने छठ घाटों पर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान सोनुआ के संजय नदी के मधुपुर, महुलडीहा छठ घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा.
विज्ञापन
अर्घ्य के दौरान छठ व्रतियों ने हाथों में फल और प्रसाद से भरा दउरा- सूप लेकर भगवान भास्कर की उपासना की. छठ महापर्व के अंतिम दिन उदीयमान सूर्य और छठी मईया को उषाकालीन अर्घ्य अर्पित करने के साथ चार दिवसीय इस पर्व का समापन हो जायेगा. पूजा अर्चना के बाद प्रसाद ग्रहण कर छठ व्रती पारण करेंगे और अपना 36 घंटे का कठोर निर्जला उपवास समाप्त करेंगी.
विज्ञापन