सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रखण्ड के दो दुर्गा पूजा मंदिरों में शनिवार को चैती महाअष्टमी की पूजा अर्चना की गई. इस दौरान सोनुआ चेकनाका दुर्गा मंदिर, रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर, में पंडित द्वारा मंदिर परिसर में यज्ञ कर विधि- विधान के साथ हुई चैती महाअष्टमी दुर्गा पूजा शनिवार को लगभग 3 बजे संपन्न हुई. इस दौरान क्षेत्र की काफी संख्या से पूजा में महिला पुरुष शामिल हुए थे. एवं अपने परिवार सुख शांति को लेकर सभी ने मंगल कामना की.


विज्ञापन

विज्ञापन