सोनुआ/Jayant Pramanik : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड क्षेत्र में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा माझी ने करो नदी पर बनने वाले पुलिया का शिलान्यास किया. इस दौरान मौके पर उपायुक्त अनन्य मित्तल और सहायक समाहर्ता श्रुति राजलक्ष्मी मौजूद रहे. यह पुल गुदड़ी एवं कमार गांव के बीच करो नदी पर 10.91 करोड रुपए की लागत से बन रही है जिसकी लंबाई 271.04 मीटर होगी. इस पुल के निर्माण होने से गुदड़ी प्रखंड के ही बिरकेल-बांदु पंचायत आपस में जुड़ जाएंगे तथा इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए खूंटी, तोरपा होते हुए रांची पहुंचना भी आसान हो जाएगा.

इसके अलावा गुदड़ी, रंजगांव, किचिनदा, गेरु, तेरकेरा सहित आसपास के अन्य कई गांव के ग्रामीणों को भी आवागमन में सुविधा होगी. शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत मंत्री जोबा माझी, उपायुक्त सहित अन्य उपस्थित जनों के द्वारा गुदड़ी प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप संचालित एस्पायर संस्था द्वारा संचालित सेंटर का भी अवलोकन किया गया. शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री जोबा माझी ने कहा कि इस क्षेत्र के लोकप्रिय नेता तथा मेरे दिवंगत पति देवेंद्र माझी के नेतृत्व में गुदड़ी वासियों ने विकास का जो सपना देखा था, आज वह सपना हकीकत में बदल रहा है.
साथ ही एक ही प्रखंड के दो पंचायतों के बीच में जो दूरी थी, इस पुल के निर्माण से वह समाप्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि गुदड़ी क्षेत्र के लोगों को विकास से जोड़ने के लिए राज्य सरकार के निर्देशन में जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रही है तथा आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में और भी विकासपरक कार्य को धरातल पर उतारा जाएगा.
समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि विगत वर्ष मा.मंत्री महोदया के निर्देशन पर कमार गांव में आयोजित आपकी सरकार आपका अधिकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करने हेतु ट्रैक्टर के माध्यम से इसी जगह से नदी को पार किया गया था.उन्होंने कहा कि इस पूल के निर्माण से नदी के उसे पर रहने वाले हमारे जिले के नागरिकों को अब प्रखंड कार्यालय आने में काफी सहूलियत होगी.
समारोह में अपनी बातों को रखते हुए उपायुक्त ने बताया कि गुदड़ी प्रखंड वासियों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ पहुंचाने हेतु डीएमएफटी मध्य से मोबाइल मेडिकल यूनिट का परिचालन किया जा रहा है.आने वाले 6 महीने में इस क्षेत्र में तकरीबन 50 मोबाइल टावर का भी अधिष्ठापन किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी में भी काफी सुधार रहेगा.उक्त शिलान्यास कार्यक्रम में गुदड़ी प्रखंड की जिला परिषद सदस्या, स्थानीय पंचायत के मुखिया गण, मानकी-मुंडा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष, स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे.
