सोनुआ (Jayant Pramanik) राज्य सरकार के पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग एवं झारखंड सरकार के सहाय योजना के तहत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर भाग लेने के लिये सोनुआ प्रखण्ड के चार खिलाड़ी चयनित हुए हैं.
जिसमें बॉलीबॉल में महुलडीहा के अरविंद महतो, 100 मीटर दौड़ में भालुरूँगी के लक्ष्मण महतो, 400 मीटर दौड़ में सेगईसाई की पूनम मुंडारी और लंबी कूद में तैरा के रामराय सोय का चयन हुआ है. चारों खिलाड़ी राज्य स्तर पर आगामी 16 फरवरी से आयोजित होने वाले खेल में भाग लेंगे.
बुधवार को सोनुआ प्रखण्ड कार्यालय में बीडीओ नन्दजी राम ने चारों खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन कर प्रखण्ड का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी. साथ ही राज्य स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का जिला और प्रखण्ड का नाम रोशन करने के लिये प्रोत्साहित किया. मौके पर बीडीओ ने चारों खिलाड़ियों को प्रैक्टिस किट भी प्रदान किए. मौके पर कोच शिवा हेम्ब्रोम एवं लखिन्द्र पाल भी मौजूद थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur