सोनुआ/ Jayant Pramanik रांची में आगामी 23 अगस्त को आयोजित होने वाले युवा आक्रोश रैली को लेकर सोनुआ वनविश्रागार में बुधवार को पूर्व विधायक गुरूचरण नायक ने सोनुआ, गुदड़ी और गोईलकेरा तीनों प्रखंड प्रखण्ड अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी बैठक की.
विज्ञापन
बैठक में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के राँची जाने की तैयारी की समीक्षा की गई. मौके पर सोनुआ प्रखण्ड अध्यक्ष केदारनाथ नायक, गुदड़ी प्रखंड अध्यक्ष सोमा रूगु, गोईलकेरा प्रखंड अध्यक्ष राम सिंह बाहन्दा, सोनुआ प्रखंड प्रभारी आलोक रंजन सिंह, रामेश्वर तैसुम, शिवा बोदरा, राजेश प्रधान, बसंत प्रधान एवं भारतीय जनता पार्टी के तीनों प्रखंड के कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
विज्ञापन