चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक किया. बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुँवर गागराई और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी द्वारा चलाये गये कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए चुनाव की तैयारियों पर मंथन किया.
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुँवर गागराई ने कहा चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर मजबूती से तैयारी करना है, जिससे कि 13 मई को गीता कोड़ा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान हो और देश में फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बने. उन्होंने कांग्रेस और झामुमो को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि ये पार्टियाँ वोट के लिये आदिवासियों को बरगलाने का काम करती हैं. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमें चुनाव को लेकर बूथ स्तर पर अच्छी तैयारी करनी है, जिससे कि सभी बूथों में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़े. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में तैयारी में जो कमी है उसे दूर करने का काम किया जाए. बैठक को पूर्व विधायक गुरूचरण नायक, भाजपा एसटी मोर्चा के रामेश्वर तैसुम, आलोक रंजन सिंह आदि ने संबोधित करते हुए चुनाव की तैयारियों में लगने का आह्वान किया.
मौके पर पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष गुड्डू पाठक, किशोर डागा, सोनुआप्रखण्ड अध्यक्ष केदारनाथ नायक, गोईलकेरा प्रखण्ड अध्यक्ष दिनेश सुरीन, बसंत प्रधान, अमरेश प्रधान समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.