सोनुआ/Jayant Pramanik प्रखंड भाजपा कमिटी के द्वारा सोनुआ के पनसुआँ डैम में वनभोज का आयोजन किया गया. वनभोज में पूर्व मंत्री बड़कुँवर गागराई, रामेश्वर तैसुम, जिप सदस्य जगदीश नायक, मालती गिलुवा, ललित गिलुवा,इंद्रजीत सामड, विजय घोष, डॉ० मनोज कोड़ा, रविन्द्र प्रसाद उपस्थित हुए. इस दौरान बड़कुँवर गागराई ने एकजुट होकर आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी करने का आह्वान किया.
मौके पर चुनाव की रणनीति पर चर्चा किया गया. वनभोज में सोनुआ के अलावा गुदड़ी प्रखंड के कई प्रतिनिधि शामिल हुए. सभी ने एक साथ वनभोज का आनंद उठाया. प्रखंड अध्यक्ष केदारनाथ नायक ने सभी बूथ अध्यक्ष, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष केदारनाथ नायक, लोकसभा संजोजक बंसत प्रधान, संजीव कांडेयांग, रानी बांदिया, राजेश प्रधान, सोमा रुगु, संजय सामड़ , राजेश प्रधान, गोपाल गंजू, गणेश बंदिया, सुमित नायक, सुलेखा तांती, रीना कलांदी, अरुण कपूर, गोपाल कर, निशांत महतो, मुकेश महतो, समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.