सोनुआ Jayant Pramanik चक्रधरपुर रेल मण्डल के राऊरकेला से टाटानगर तक बुधवार से नई मेमू पैसेंजर ट्रेन शुरू हुई. बुधवार की सुबह राऊरकेला से टाटानगर जा रही इस नई ट्रेन का मनोहरपुर से चक्रधरपुर तक जगह- जगह विभिन्न स्टेशनों में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने बाजे- गाजे के साथ जोरदार स्वागत किया.


पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने इस ट्रेन का मनोहरपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत करने के बाद इस ट्रेन से लोटापहाड़ रेलवे स्टेशन तक सफर किया. सोनुआ, टुनिया और लोटापहाड़ रेलवे स्टेशन में भी ट्रेन के चालक और सहचालक का माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस ट्रेन के शुरू होने से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के और छोटे स्टेशन से सफर करने वाले लोगों में काफी खुशी का माहौल है. ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेज के छात्रों और छोटे स्टेशन से सफर करनेवाले आम लोगों की आवागमन की समस्या दूर होगी. कोरोना के बाद छोटे स्टेशनों से कई ट्रेनों का ठहराव हटा दिये जाने से राऊरकेला से टाटानगर तक पैसेंजर ट्रेन की माँग लगातार की जा रही थी. सोनुआ स्टेशन में पूर्व विधायक गुरूचरण नायक, जिला बीस सूत्री कमेटी उपाध्यक्ष दीपक प्रधान, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष केदारनाथ नायक, झामुमो नेता किशोर दास समेत अन्य लोगों ने ट्रेन का स्वागत किया.
