सोनुआ: भाजपा नेता भातुराम सांडिल ने रविवार को सोनुआ प्रखण्ड के जोडापोखर मुंडा टोला में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान ग्रामीणों के साथ बैठक कर क्षेत्र की जन समस्याओं से अवगत हुए. साथ ही क्षेत्र से जुड़े समस्याओं के निदान करने के लिए ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नीतिगत सिद्धांतों एवं केंद्र सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे लोगों को जानकारी दी. बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं हमें मिल नहीं पाती है, जिनको सरकारी आवास मिलना चाहिए उन्हें नहीं मिलती है. भाजपा नेता ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह क्षेत्र विगत कई वर्षों से विकास से कोसो दूर है, क्षेत्र के लोग अपने ही तरीके से जीवनयापन कर रहे है. तथा यहां के लोग रोज़गार के अभाव में अन्य राज्यों में ग्रामीण लोग पलायन को मजबूर है. साथ ही 28 सितंबर को सोनुआ में परिवर्तन रैली को सफल बनाने को लेकर सभी ग्रामीण शामिल होने के लिए अपील की.
बैठक में ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि इस बार आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे. क्योंकि मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के बाहरी उम्मीदवारों के क्रियाकलापों से हम सबों का भरोसा उठ गया है. मौके पर मुख्य रूप से देवीलाल टूटी, लोखनाथ सोलंकी, राजू सांडिल, दीनबंदु भेंगरा, रविंद्र कालिंदी, देवीलाल सांडिल, रोशन महतो, मानसिंह समाद, राजू हुराद, कृष्ण गोप, वार्ड सदस्य जमुना मुंडा, नल भेंगरा महावीर मुंडा, धनजय टूटी, विजय टूटी, समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे.