सोनुआ Jayant Pramanik 17- 18 जनवरी को कुड़मी नए वर्ष के उपलक्ष्य में कोल्हान प्रमंडल के सोनुआ प्रखण्ड के बिनका गांव में खेलकूद प्रतियोगिता का पहले दिन का आयोजन 17 जनवरी को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ था. 18 जनवरी के फ़ाइनल खेल कूद प्रतियोगिता को बारिश की बजह से बदल कर 21 जनवरी को कर दिया गया था. जिसका रविवार को समापन हो गया.
महिलाओं के साईकिल रेस में मनोहरपुर घाघरा की महिला रेसर गुलंची बांदा ने टाटा तनिष्क कंपनी का सोने की अंगुठी अपने नाम किया और अंजलि तिर्की को ब्रांडेड कंपनी CRI का टुलु पानी मशीन सेकंड प्राइज दिया गया. पारंपरिक तीरंदाजी प्रतियोगिता में गंगाराम हांसदा ने जीत हासिल किया. महिलाओं के लिए बम ब्लास्ट प्रतियोगिता में बिनका गांव की मुस्कान महतो और डोली रंजन हिन्दयार ने अपना लोहा मनवाया. जवानों के लिए 2000 मीटर दौङ में लोंजो के अमित सोय और बागुन जमुदा क्रमशः प्रथम और दूसरे स्थान पर रहे. हालांकि समाचार लिखे जाने तक 20 खेलों का फ़ाइनल होना अभी बाकी था जिसमें मुख्य प्रतियोगिताओं में से जवानों के लिए सीनियर साईकिल रेस, जवानों का गोला फेंक, ल़डकियों का 100 मीटर रेस आदि का फ़ाइनल सलेक्शन अभी बाकी था.
फ़ाइनल खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल युवा समाजसेवी और आंदोलनकारी अमित महतो ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ गजेंद्र नायक, रामेश्वर महतो, राजू नायक, मनोज हिन्दवार, जगबंधु महतो, नेटवर नायक, अशोक महतो, सुमित महतो, अरविंद महतो, संदीप महतो, खुशवंत महतो, प्रशांत महतो, खेल संचालक बंधन महतो और डोमन चंद्र महतो आदि सभी नव युवक संघ के सदस्य उपस्थित थे. साथ ही
क्षेत्र के मुखिया और सभी जनप्रतिनिधि व समस्त ग्रामीण उपस्थित थे.