चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र गोविंदपुर गांव स्थित गोविंदपुर पंचायत भवन के पास मंगलवार दोपहर को बिजली तार के सट जाने से एक पुआल लदा टाटा एस मालवाहक वाहन में आग लग गयी. जिसके बाद आनन- फ़ानन में वाहन के चालक ने वाहन को सड़क किनारे स्थित खाली जगह में ले गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने वाहन में लदे पुआल में लगी आग को बुझाने का प्रयास करने की कोशिश की. लेकिन, आग के विकराल रुप के सामने ग्रामीणों की कोशिश नाकाफी रही.

आग से वाहन समेत वाहन में लदे पुआल पूरी तरह जल गये. जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे गोविंदपुर गांव से पुआल लाद कर एक टाटा एस वाहन लोटापहाड़ तरफ जा रहा था. इस दौरान गोविंदपुर पंचायत भवन के सामने उपर गुजर रही बिजली तार मे सट गया. जिससे पुआल के अलावा वाहन में आग लग गयी. घटना घटने के बाद भी वाहन चालक पुआल लोड करने में सावधानी नहीं बरतने के कारण इस तरह की घटनाएं घट रही है. वाहन चालकों द्वारा वाहनों में क्षमता से ज्यादा पुआल लोड कर देते है. जिससे पुआल सड़क किनारे व सड़क के उपर गुजर रही बिजली तार में आ जाता है. जिससे इस तरह की घटनाएं घट रही है.
