सोनुआ/ Jayant Pramanik : भारत के संविधान रचियता बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती रविवार को निश्चितपुर मुखी टोला में मनायी गई. इस अवसर पर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर जनप्रतिनिधियों के अलावे समाजसेवियों ने फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.यहां भारतीय जनता पार्टी के मनोहरपुर विधानसभा पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने उपस्थित होकर डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया.
मौके पर उन्होंने भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये कहा कि बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर ने छुआछूत जातिवाद को मिटाने के लिये आंदोलन किया था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ.भीम राव अम्बेडकर हम सभी के प्रेरणास्त्रोत है.उनके बताये गये मार्ग पर चलकर ही सभी लोग आपसी मतभेद मिटा पाएंगे. इस मौके पर विधान सभा संयाजोक अमरेश प्रधान, बसन्त प्रधान, मुखिया संजीव कुमार कंडियांग संजय कुमार एवं अन्य सदस्य मौजूद थे