सोनुआ/ Jayant Pramanik प्रखण्ड के बेगुना गांव में शुक्रवार को 80 साल बाद 108 कलश यात्रा के साथ 16 प्रहार आखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू हुआ. बेगुना नदी घाट से विधिवत पूजा- अर्चना करके कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें जिला परिषद् सदस्य सुआगी मुर्मू भी शामिल हुईं.
इस दौरान सभी महिला श्रद्धालु कलश लेकर मंदिर परिसर पहुंची. जहां विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कराया गया. इसके साथ ही आखंड हरिनाम संकीर्तन का जाप शुरू किया गया. कार्यक्रम में श्री श्री भोलाबाबा कमेटी बेगुना लोटापहाड द्वारा बांकुड़ा, मैदानीपुर, बांकुड़ा, कमलपुर, खूंटपीड़, और तैरा मण्डली को आमंत्रित किया गया है. मौके पर अरुण प्रधान, आंगद प्रधान,अनुज प्रमाणिक, नागेश्वर प्रधान, विकाश प्रधान, पांडू प्रमाणिक, साहिल प्रधान, चंद्रशेखर प्रधान, शिवशंकर प्रधान, आंनद प्रधान, मनकिशोर प्रधान, प्रवीण प्रधान, यशवंत प्रधान, शुसेन प्रधान, पंकज प्रधान अन्य कमटी मौजूद थे.