चाईबासा/ Jayant Pramanik पश्चिमी सिंहभूम जिले के अंतर्गत सोनुआ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिवर मिंज की मृत्यु से जिला प्रशासन में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. शनिवार को सदर अस्पताल में दिवंगत बीडीओ के शव का पोस्टमार्टम के बाद श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान सिंहभूम सांसद जोबा मांझी, जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी- चक्रधरपुर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा, अनुमंडल पदाधिकारी जगन्नाथपुर, के सभी पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य ने पुष्प चक्र अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा.
जानकारी हो कि सोनुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिवर मिंज की शुक्रवार को घर में ही रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई थी. वह गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में झंडारोहण के बाद में आवास चले गए थे. बाद में जिला मुख्यालय में बैठक होने के कारण वे चाईबासा गए. उनके साथ रहने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि चाईबासा से लौटते में रात के एक बज गये थे. इसके बाद उन्हें घर छोड़कर वह अपने घर चले गए.
शुक्रवार को वह दोपहर तक कार्यालय नहीं पहुंचे. इसके बाद प्रखंड के कर्मचारी उनके आवास पहुंचे. घर का दरवाजा अंदर से बंद था. काफी आवाज देने के बाद भी उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. फिर इसकी जानकारी सोनुआ थाना पुलिस को दी गयी. बाद में आगे का दरवाजा तोड़ा गया. देखा गया कि वह बाथरूम के पास गिरे हुए थे. उनके मुंह से झाग भी निकल रहा था.