सोनुआ/ Jayant Pramanik : सोनुआ प्रखण्ड की प्रभारी बीडीओ सीमा कुमारी ने बुधवार को प्रखण्ड के विभिन्न योजनाओं का औचक निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने स्कूल, आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण किया. बीडीओ ने बुधवार सुबह ही सोनुआ प्रखंड के बेड़ासाई, देवांवीर, तैरा गांव में स्कूलों का निरीक्षण किया.इस दौरान बीडीओ ने भालुरुंगी पंचायत के शशिकला व अन्य गाँवों में मनरेगा से संचालित बिरसा सिंचाई कूप योजना का निरीक्षण के साथ दीदी-बाड़ी योजना व आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया.
इस दौरान कार्य स्थल पर योजना का बोर्ड नहीं होने, मेडिकल कीट उपलब्ध नहीं होने, मजदूरों के छावनी की व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए बीपीओ सीताराम प्रधान को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने की निर्देश दिये.इस दौरान बीडीओ ने आगे इसी तरह की लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.
निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने देवांवीर गांव में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. प्राथमिक विद्यालय बेड़ासाई में प्रार्थन देर से होने पर शिक्षक को फटकर लगायी. बीडीओ ने निरीक्षण के बाद प्रखंड कार्यालय पहुंच कर कर्मचारी व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.ज्ञात हो कि चक्रधरपुर बीडीओ सीमा कुमारी को सोनुआ प्रखंड के बीडीओ, सीओ व सीडीपीओ पद का अतिरिक्त प्रभार मिला है. मौके पर कई कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे.